रामनगर -सोमवार की दोपहर गर्जिया मंदिर के समीप कुछ दूरी पर स्थित झूला पुल के पास नदी में नहाने के दौरान लखनऊ के एक युवक की डूब कर मौत हो गई ,एसडीआरएफ की मदद से नदी से शव को बाहर निकाला गया। आपको बता दे की वर्तमान में नैनीताल जिले का प्रसिद्ध गिरिजा मंदिर में टीले के मरम्मत कार्य को लेकर 10 मई से 30 जून तक मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगाई गई है, आपको बता दे कि सोमवार की दोपहर नरेंद्र सिंह निवासी राजीव पुरम ई ब्लॉक मोहन भोग चौराहा लखनऊ उत्तर प्रदेश निवासी अपने एक अन्य साथी के साथ गर्जिया मंदिर दर्शन के लिए आए थे।

जब उन्हें पता चला कि मंदिर बंद है तो वह मंदिर से कुछ दूरी पर स्थित झूला पुल के पास नदी में नहाने चला गया ,इसी बीच नहाते नहाते यह युवक पानी के गहरे कुंड में चला गया, शोर मचाने पर उसके साथ में आए युवक ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन तब तक नरेंद्र गहरे कुंड में चला गया था, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से उसे खोजने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाए,जिसके बाद सूचना एसडीआरएफ को दी गयी,सुचना पर नैनीताल से एसडीआरएफ की टीम कुछ समय बाद मौके पर नैनीताल से रामनगर पहुंच गई, जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद नरेंद्र के शव को नदी से बाहर निकाला ,मौके पर पहुंचे तहसीलदार कुलदीप पांडे ने बताया कि घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है, साथ ही उन्होंने बताया कि इस इस क्षेत्र में नदी में सभी के प्रवेश के रोक को लेकर वन विभाग व पुलिस को आदेश दिए गए हैं।

वहीं पुलिस क्षेत्राधिकार भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि क्षेत्र में यह घटना हुई है मंगलवार से इस क्षेत्र में किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित होगा, जो भी नियमों की अनदेखी करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement