नए महीने की पहली तारीख को ही आम लोगों को महंगाई का नया झटका लग गया है. सरकारी तेल व गैस विपणन कंपनियों ने आज 1 सितंबर, रविवार से एलपीजी सिलेंडर के दाम में बदलाव किया है. इस बदलाव के बाद 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर महंगे हो गए हैं. राहत की बात है कि घरेलू इस्तेमाल वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में इस बार भी कोई बदलाव नहीं किया गया है.
इन ग्राहकों पर आज से बढ़ा बोझ
सरकारी तेल कंपनियों के द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, आज से देश के विभिन्न शहरों में एलपीजी सिलेंडरों के दाम में लगभग 39 रुपये की बड़ी बढ़ोतरी की गई है. हालांकि यह बढ़ोतरी सिर्फ 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों के लिए है. घरेलू इस्तेमाल वाले एलपीजी सिलेंडरों के दाम में इस बार भी कोई बदलाव नहीं हुआ है.
आपके शहर में आज से ये दाम
उत्तराखंड में कामर्शियल सिलेंडर के लिए भी उपभोक्ताओं को अब अधिक जेब ढीली करनी होगी। हालांकि घरेलू सिलेंडर के मूल्य में कोई बदलाव न होने से उपभोक्ताओं को राहत है। रविवार को गैस प्रबंधक मंजू बिष्ट ने बताया कि जारी नए रेट के बाद कामर्शियल सिलेंडर 39 रुपये महंगा हो गया है। 19 किलो कामर्शियल सिलेंडर का मूल्य बीते माह तक 1767 था, जो अब बढ़कर 1806 हो गया है।
ताजी बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में 19 किलो वाले सिलेंडर के दाम 1,691.50 रुपये हो गए हैं. इससे पहले अगस्त महीने में भी 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 8-9 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. यानी लगातार दूसरे महीने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों के दाम बढ़ाए गए हैं.
ताजी बढ़ोतरी के बाद कोलकाता में आज से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1,802.50 रुपये में मिलेंगे. मुंबई के लोगों को इस बड़े सिलेंडर के लिए अब 1,644 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि चेन्नई में इनकी कीमतें अब 1,855 रुपये होंगी.