( 5 नवम्बर को चंपावत से चालू हो 24 नवम्बर को चंपावत में समापन होगा, अलमोडा़ में यात्रा 19नवम्बर को यात्रा आयेगी, कार्यक्रम हेतु स्थानीय समिति, उप समिति बैठक कर सफल आयोजन में सहयोग देगीं। विजय भट्ट)
अपनी धरोहर संस्था द्वारा “श्री गोल्ज्यू संदेश यात्रा” को ले कर आवश्यक बैठक ली । संस्था के अध्यक्ष विजय भट्ट ने आज एक बैठक आहूत कर बताया कि5 नवम्बर को चंपावत से चालू हो 24 नवम्बर को चंपावत में समापन होगा, अलमोडा़ में यात्रा 19नवम्बर को यात्रा आयेगी, कार्यक्रम हेतु स्थानीय समिति, उप समिति बैठक कर सफल आयोजन में सहयोग देगीं।
संस्था अध्यक्ष विजय भट्ट ने यात्रा के सम्बन्ध में विस्तार से बताया ,साथ ही कहा कि यह कार्यक्रम जन सहयोग से ही संभव है, अधिक से भागीदारी की अपील की इस मौके पर यात्रा का पोस्टर विमोचन किया गया। अल्मोड़ा में यात्रा हेतु शंकर दत्त पाण्डेय, सेवा निवृत्त सहायक सूचना अधिकारी अलमोडा़ को मुखिया का दायित्व दिया गया। तथा बैठक में उपस्थित सदस्यों से सक्रिय भागीदारी की अपील की। बैठक में अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
आज इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सुरेश कांडपाल, प्रदेश उपाध्यक्ष मनमोहन चौधरी, सिख संगत अपनी धरोहर गुरमीत जी, चितई गोलू मंदिर के अध्यक्ष नितिन जी,गैराड गोलू मंदिर के अध्यक्ष वीरेंद्र भोज,महिला संयोजक राधा तिवारी,विवेकानंद की प्रधानाचार्य गोदावरी चतुर्वेदी,पारस कांडपाल,शंकर दत्त पांडे जी, देवाशीष नेगी,प्रत्येश पांडे भास्कर,संजय अग्रवाल,हरीश कनवाल,जगदीश चंद्र दुर्गापाल,मंजू जोशी,मीना भैसोड़ा,राधा तिवारी,गीता मेहरा राधा बिष्ट,वसुधा पंत,राजेश कुमार,रोबिन भंडारी,विमला तिवारी ,गीता नयाल, निर्मला कांडपाल,पुष्पा जोशी आदि गणमान्य मौजूद रहे।।