उत्तराखंड में बीते 24 घंटे से ज्यादातर इलाकों में तेज बारिश का कहर जारी है। खासकर कुमाऊं क्षेत्र के कुछ इलाकों में तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग की मानें तो उत्तराखंड में अगले 24 घंटे तेज बारिश हो सकती है। राज्य में कहीं-कहीं बहुत भारी से अत्यन्त भारी वर्षा/कुछ जगह भारी से बहुत भारी वर्षा/कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र दौर की संभावना को देखते हुए चेतावनी के तौर पर रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

Advertisement

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, 12 और 13 सितंबर भारी बारिश की आशंका को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है। आने वाले 24 घंटे में गढ़वाल और कुमाऊं के ज्यादातर जिलों में भारी से भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार कुमाऊं रीजन में चंपावत, उधम सिंह नगर, बागेश्वर जिले में रेड अलर्ट जारी किया गया है। तो वही गढ़वाल रीजन के पौड़ी, देहरादून, हरिद्वार और टिहरी में भी बहुत तेज बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा चमोली, अल्मोड़ा, उत्तराकाशी और पिथौरागढ़ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement