( जब तक जान है, पहाड़ विरोधी फैसलों के खिलाफ संघर्ष करता रहूंगा) .
विधानसभा अध्यक्ष कुंजवाल केजैंती क्षेत्र के श्री राम सिंह धौनी राजकीय महाविद्यालय से विज्ञान संकाय हटा दिए जाने के सरकार के फैसले के विरोध में बीते दिन से एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम पूर्ण होने पर पुर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि सरकार के ऐसे पहाड़ विरोधी फैसलों के हर सम्भव विरोध किया जायेगा शहीदों की भूमि जैंती क्षेत्र की महान जनता के हितों से खिलवाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा कुंजवाल जी ने कहा कि सरकार को अपनी पहाड़ विरोधी सोच को छोड़ना ही होगा। जैंती क्षेत्र से लगातार उनके कार्यकाल में स्थापित संस्थानों को कमजोर करने की सरकार की मंशा की वह सफल नही होने देंगें कुंजवाल जी ने जैंती क्षेत्र की जनता का आहवान करते हुए के कहा कि उक्त सभी कमजोर हो रहे संस्थान जैंती क्षेत्र के युवाओं पढ़ने वाले बच्चों के भविष्य निर्माण के लिए सहायक है इन्हें इसी मंशा के साथ खुलवाया गया था की ये क्षेत्र के बौद्धिक विकास में सहायक बनें परन्तु भाजपा सरकार की नजर इन संस्थानों का महत्व समाप्त कर क्षेत्र की जनता के हितों पर हमला करने की है। ऐसे में क्षेत्रवासियों को ऐसे हर फैसले बक विरोध करना चाहिए। शहीद भूमि जैंती की भूमि स्वतंत्रता संग्राम सेनानीयों की भूमि है ऐसे अतिमहत्वपूर्ण स्थान होने के बावजूद कहा स्थापित महत्वपूर्ण संस्थानों को इस तरह कमजोर किया जाना स्वीकार्य नही है। सरकार को अपने फैसलों पर पुनर्विचार करने चाहिए।कुंजवाल के 24 घंटे के उपवास कार्यकम के समापन के मौके पर जैंती महाविद्यालय की छात्र छात्राओं ने भी भारी संख्या में भाग लिया तथा। उक्त उपवास कार्यक्रम को समर्थन दिया। कांग्रेस जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज ने जूस पिलाकर श्री गोविंद सिंह कुंजवाल जी का उपवास समाप्त करवायाआज के समापन कार्यक्रम में गोविंद सिंह कुंजवाल जी के साथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र भोज, सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।