यहां केमू की बस पलटने से बड़ा हादसा होने से टल गया।हल्द्वानी से खेती धूरा मलाण जा रही केमू की बस मंगलवार की सुबह खेती मलाण मोटर मार्ग पर धूरा बैंड के पास सड़क के मलबे में रपट कर धंस गई। इससे बस में सवार 25 यात्रियों में चीख पुकार मच गई।स्थानीय लोगों ने यात्रियों को सकुशल बस से बाहर निकाला जिससे यात्रियों ने राहत की सांस ली।

Advertisement

जाने पूरा मामला केमू की बस संख्या यूके- 08 पीए 1226 मंगलवार को हल्द्वानी से खेती धूरा मलाण जा रही थीं। धौलादेवी विकासखंड के अंतर्गत खेती मलाण मोटर मार्ग पर धूरा बैंड के पास बस सड़क के मलबे में रपटने से धंस कर तिरछी हो गई। इससे बस में सवार स्कूली बच्चों समेत 25 यात्री सवार थे। यात्रियों में चीख पुकार मच गई। सूचना मिलने पर युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष विरेंद्र सिंह मलारा, युगल तिवारी मौके पर पहुंचे।

जेसीबी से तिरछी बस को सीधा कियाएसडीएम और तहसीलदार को सूचना दी। इसके बाद जेसीबी मौके पर पहुंची और तिरछी बस को सीधा किया। विरेंद्र और युगल ने बताया कि बारिश में सड़क की स्थिति खराब हो गई है। इससे आए दिन दुर्घटना का खतरा बना रहता है। लोग जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर हैं। बचाव कार्य में प्रकाश रावत, गोपाल दत्त जोशी, महेंद्र बिष्ट, सोनू तिवारी, विनोद जोशी, हरीश जोशी, दिवान मेहरा, दिवान बिष्ट, बालम सिंह ने सहयोग किया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement