गरमपानी(नैनीताल)। विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम मंदिर में बाबा नीम करोली महाराज के दर्शन के लिए रविवार को भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। मुख्य मार्ग से लेकर मंदिर के पुल और मंदिर के अंदर तक भक्तों का तांता लगा रहा, जो कि खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा था। नीम करोली महाराज की जय, बजरंग बली के जयकारों से पूरा गुंजायमान था।

Advertisement

भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित कैंची धाम के पास रविवार सुबह 8 बजे वाहनों के सड़क किनारे खड़े वाहनों की वजह से जाम लग गया। यात्री और सैलानी पूरे दिन तक जाम में फंसे रहे। जाम की वजह से हल्द्वानी और अल्मोड़ा की ओर जाने वाले यात्रियों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी। जम के कारण यात्रियों की ट्रेन छूट गई। जाम से स्थानीय व्यापारी और होटल कारोबारी भी परेशान नजर आए।

बता दें नैनीताल आने वाला तकरीबन हर पर्यटक कैंची धाम में बाबा नीम करोली के दर्शन करने के लिए पहुंच रहा है इससे कैंची धाम में रोज भारी भीड़ हो रही है। यह भीड़ प्रदेश के किसी भी धार्मिक स्थल से अधिक है। इससे आने वाले दिनों में शासन और प्रशासन को कैंची धाम की व्यवस्थाओं के सुधार के बारे में नए सिरे से सोचने के लिए विवश होना पड़ेगा।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement