( अल्मोड़ा शहर वर्ष १५६३ से स्थापित है, विकसित हो चुका है, ऐसे में प्राधिकरण लागू किये जाने का निर्णय जन विरोधी है, शासन की घोषणा सिर्फ घोषणा तक, प्रकाश चन्द्र जोशी, देखिए वीडियो)
अल्मोड़ा शहर व आस पास के इलाकों में जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त किये जाने हेतु सर्वदलीय संघर्ष समिति अलमोडा़ के बैनर तले विगत सात साल से साप्ताहिक धरना प्रदर्शन चल रहा है। सर्व दलीय संघर्ष समिति के अध्यक्ष निवर्तमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने आज विस्तार से बताया, देखिए वीडियो।
प्रकाश चंद्र जोशी ने मुख्य रूप से कहा अल्मोडा़ शहर वर्ष १५६३ में चंद राजाओं ने बसाया आज अलमोडा़ मुख्यालय व आसपास के क्षेत्र विकसित हो चुका है, ऐसे में प्राधिकरण थोपना जनता के साथ कुठाराघात है। उन्होंने प्राधिकरण कुछ खामियां बताते हुए कहा कि जब विकास हो चुका है, मकान बन गये है तो नियम कैसे लागू होगें मकानों के नक्शे में जबरन पार्किंग दिखाना , यह खुला मजाक है।
जोशी ने कहा कि जिला विकास प्राधिकरण की आड़ में पालिका से नक्शों की पत्रावली जबरन ले ली जो अभी तक वापस नहीं की।धरने में बैठे लोगों ने कहा जब तक प्राधिकरण समाप्त नहीं होगा। धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।आज धरने प्रदर्शन में आनंद सिंह बगडवाल, प्रताप सिंह सत्याल, हेम चन्द्र तिवारी, हेम चन्द्र जोशी , अभियंता शाहबुद्दीन, लक्ष्मण सिंह ऐठानी, सहित अनेक लोगों ने भाग लिया।