( शेष पदों पर निर्विरोध निर्वाचित होने का रास्ता साफ दिखाई दिया)
जिला बार एसोसिएशन अलमोडा़ के आगामी चुनाव हेतु नामांकन पत्र खरीदने की अंतिम तिथि पर अध्यक्ष पद हेतु गजेन्द्र मेहता, कवींद्र पंत ने नामांकन पत्र लिये, दूसरी तरफ उपाध्यक्ष पद हेतु हरीश लोहुमी,कुंदन लटवाल ने नामांकन पत्र लिये। वहीं कार्यकारिणी सदस्य के पांच पद हेतु सुनील कुमार, संजय विद्यार्थी, विवेक तिवारी, नारायण सिंह जीना, अमित बिष्ट, विक्रांत रामचंद्र बख्तावर ने नामांकन पत्र लिये। शेष पदों में एक एक नामांकन पत्र खरीदने से निर्विरोध चुनाव का रास्ता साफ दिखाई दे रहा है। बाकी स्तिथि नामांकन पत्र वापस लेने की तिथि समाप्त होने पर साफ होगी।
चुनाव समिति के मुख्य संयोजक पंकज लटवाल, अमिता चौधरी, मुरली मनोहर भट्ट, रोहित कार्की,एयाज अंसारी, देवाशीष नेगी की निगरानी में दिनांक 05/12/2025को तीन बजे तक नामांकन पत्र जमा किये जायेंगे, तद्उपरान्त जांच की जायेगी।






















