( एम्स दिल्ली में ली अंतिम सांस, अधिवक्ताओं में शोक की लहर)उत्तराखंड उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता मोहन चंद्र पांडे का एम्स दिल्ली में निधन हो गया है।

वह बीते कुछ समय से बीमार चल रहे थे और दिल्ली एम्स में उनका उपचार चल रहा था। वह बीते कुछ दिनों से वेंटीलेटर पर थे और आज दोपहर उनका निधन हो गया। वह पूर्व में अपर महाधिवक्ता के पद पर भी रहे थे। वर्ष 2006 -07 में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रहे थे।

उनकी पत्नीचित्रा पांडे कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल में रसायन विभाग में विभागाध्यक्ष एवं वरिष्ठ प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। वह अपने पीछे पत्नी , पुत्र सहित विवाहित पुत्री के परिवार को रोता बिलखता छोड़ गए हैं। उनके पार्थिव शरीर को दिल्ली से उनके हल्द्वानी अमलतास लामाचौड़ स्थित आवास में लाया जा रहा है।मोहन चंद्र पांडे को विधिक जगत में अपने सौम्य व्यवहार , शालीनता और विद्वता के लिए जाना जाता था।

विधिक जगत में उनके तर्कों और विद्वता के सभी लोग कायल थे। कम शब्दों में ज्यादा कहने की उनकी वाक्पटुता ने उन्हें प्रदेश के अपर महाधिवक्ता के पद पर सुशोभित किया। उनके असामयिक निधन के समाचार से हर कोई स्तब्ध एवं दुखी है। हाई कोर्ट अधिवक्ताओं सहित नगर वासियों ने उनके निधन पर दुःख प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि व्यक्त की है।

Advertisement