( शिखर तिराहे से जाखनदेवी तक सीवर लाईन के कारण क्षतिग्रस्त सड़क को ले कर , विधायक, भाजपाइयों,विनय किरौला, व्यापार मंडल ने चक्का जाम तक किया, पर सड़क आज तक ठीक न‌ हो पायी)

Advertisement

आज दिनांक 25 अप्रैल 2024 को जल निगम कार्यालय में जाखनदेवी मोटर मार्ग को ठीक करने हेतु एक दो सदस्य प्रतिनिधिमंडल विनय किरोला और विनोद तिवारी अधिकारियों से मिला और जाखन देवी रोड को लेकर के विस्तार से हुई बातचीत, कल से शुरू होगा काम फैसला हुआ अल्मोड़ा नगर वासियों के लिए जी का जंजाल बन गई जाखन देवी सड़क का काम अंत तो गत्वा कल से आरंभ होने जा रहा है आज 1 प्रतिनिधिमंडल जिसमें दो सदस्य शामिल थे विनय किरोला जी और विनोद तिवारी जल निगम के अधिकारियों से मिले और उन्होंने यह आश्वासन प्राप्त किया कि कल 26 अप्रैल से रोड निर्माण का कार्य आरंभ हो जाएगा।गौर तलब हो विनय किरोला द्वारा काम आरंभ ना होने की स्तिथि में आमरण अनशन की चेतावनी दी थी जिससे वार्ता के अनुसार शुक्रवार से काम आरंभ करने का फैसला हुआ।

आपको बता दें कि पिछले 6 माह से जाखन देवी अल्मोड़ा के रोड की हालत बड़ी ही खराब स्थिति में थी और स्थानीय लोगों में इसको लेकर के काफी गुस्सा था जिसे लेकर के भारी संख्या में स्थानीय लोगों द्वारा विनय किरोला के नेतृत्व में जाखन देवी सड़क को जाम कर दिया गया था जिसके बाद प्रशासन को सड़क खुलवाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी विवाद बढ़ता देख वरिष्ठ अधिकारियों और सरकार को दखल देना पड़ा।

इतना ही नहीं स्थानीय विधायक मनोज तिवारी, भाजपाइयों, व्यापार मंडल ने धरना प्रदर्शन किया। किन्तु कोई नतीजा नहीं निकला। अब एक उम्मीद पैदा हुयी है।आखिरकार अब इस मामले में पूरे शहर वासियों के लिए एक राहत भरी खबर आई है इस आंदोलन का नेतृत्व कर रहे हैं विनय किरोला ने बताया कि अंत तो गत्वा कल से यह कार्य आरंभ होगा यह न सिर्फ अल्मोड़ा वीडियो के लिए राहत भरी खबर है बल्कि आंदोलनकारी के लिए भी एक बड़ी जीत है जिन्होंने अपने जीवन की परवाह न करते हुए समस्याओं के परवाह न करते हुए बड़ा आंदोलन किया था और लंबे समय से लगातार अधिकारियों के सामने अपनी बातचीत को रखा थाजब स्थानीय लोगों को और शहर वासियों को इस खबर के बारे में पता चला कि इस रोड निर्माण का कार्य आरंभ हो रहा है तो लोगों में एक आशा की किरण और संभावित खुशी के भाव दिखने लगे जिससे भारी उत्साह उमंग पैदा होगी यदि कल से कार्य आरंभ हो गया आपको बता दें कि इस समय जाखन देवी का मुद्दा पूरे शहर के सबसे बड़े फायर ब्रांड मुद्दों में से एक है और नगर पालिका का चुनाव सर पर है और इस सड़क के निर्माण कार्य को इस चुनाव में एक बहुत बड़ा मुद्दा माना जा रहा है।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement