जंगल किनारे एक साथ दर्जनों बंदरो के शव मिले है। जिसके बाद वन विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है, घटना देहरादून जिले के डोईवाला इलाके में मणिमाई मंदिर के पास की है। एक बंदर सड़क किनारे तड़पता मिला। बंदरों के नाक और मुंह से खून निकल रहा था जहां सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

वही बंदरो की मौत के पीछे कई आशंकाएं जताई जा रही हैं, जैसे कि नजदीकी मंदिर में अक्सर भंडारा होता है तो फ़ूड पॉइज़निंग या कही और से बंदरो को जहर देकर मारने के बाद शवों को जंगल मे फेकने की भी संभावना है, हालांकि वन विभाग की टीम इन तमाम एंगल से जांच कर रही है।

Advertisement