( साथ ही लिया देख रेख व संरक्षण का संकल्प )

Advertisement

हरेला पर्व के उत्सव परसुमित्रा नंदन पार्क अल्मोड़ा में एम एस नेगी संरक्षक अपनी धरोहर के नेतृत्व में कार्यक्रम हुआ।

इस मौके पर”अपनी धरोहर” संस्था के (मीडिया प्रभारी) विनोद तिवारी ने बताया की हरेला का त्योहार उत्तराखंड का लोक त्योहार है और लोगोको अपनी धरोहर संस्था के माध्यम से पर्यावरण के प्रतिजागरूक किया जाएगा और इन पेड़ों को ना सिर्फ रोपण किया जाएगा अपितु इनका संरक्षण भी किया जाएगा, इस कार्यक्रम में एमएस नेगी(संरक्षक) ,विनोद तिवारी(राष्ट्रनीति संघ प्रमुख),मनमोहन चौधरी( प्रदेश उपाध्यक्ष),सुरेश कांडपाल (जिला प्रभारी)राधा तिवारी (जिला संयोजक)लता पांडे (लोक गायिका)नगर संयोजक(भास्कर कांडपाल)डा जेसी दुर्गापाल, संजू वर्मा आदि कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।

Advertisement
Ad Ad Ad