( दूर दराज से इलाज कोआयी आमा हुयी भावुक ,दिया जी भर कर आशीष)

लचीली व बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर आये दिन हम चिकित्सकों को कोस खूब प्रचारित प्रसारित करते हैं, लेकिन आज जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा के प्रमुख अधीक्षक डाक्टर गड़कोटी के मानवीय पुनीत कार्य को अल्मोड़ा अर्बन कोआपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष, सेवानिवृत्त व समाजिक कार्यों से जुड़े आनंद सिंह बगडवाल ने सोशियल मिडिया में एक पोस्ट डाल उजागर किया है।कास हम सब लोगों में भी ऐसी ही सेवा,समपॅण तथा कतॅब्य निष्ठा की भावना होती?

मैं यहबात जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक एवं उत्तराखंड के जाने माने नाक,कान एवं गला रोग चिकित्सक डॉ गड़कोटी साहब की कर रहा हूँ ।दुर्भाग्य बस पैर की हड्डी टूट जाने पर पैर में प्लास्टर लगा कर ,प्लास्टर वाले पैर को स्टूल में रख कर जरूरत मन्द मरीजों को अपनी सेवायेंदेते आ रहे हैं।

नगर से साठ किलोमीटर दूर गांव से अपने गले का इलाज कराने आईं नब्बे साल की बुढ़िया चिकित्सक के इस हाल में मरीजों को सेवाऐ देने पर भावुक होकर कहने लगी डाक्टर साहब आप भगवान से कम नहीं हैं । ( आनंद सिंह बगडवाल की फेस बुक पोस्ट से साभार)

Advertisement