अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर नैनीपुल तथा सुयालबाडी़ बाजार क्षेत्र के बीच कत्यागाढ़ पुल के समीप पहाड़ी से भारी भूस्खलन होने से हाईवे पर बोल्डर व मलबा आने से आवाजाही ठप हो गई है। लगातार पत्थर गिरने से मलबा हटाए जाने का कार्य भी प्रभावित हो गया है। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने रूट डायवर्ट कर दिया है।दिनभर बारिश के बाद गुरुवार को जहां हाइवे पर जगह जगह पत्थर गिरते रहे वहीं रात दस बजे के आसपास सुयालबाडी़ बाजार से कुछ आगे कत्यागाढ़ पुल के समीप पहाड़ी से भारी भूस्खलन हो गया।
पहाड़ी से हुए भूस्खलन से भारी बोल्डर व मलबा हाइवे तक पहुंच गया। गनीमत रही की हाइवे पर आवाजाही कर रहा कोई वाहन चपेट में नहीं आया और बड़ा हादसा टल गया। हाईवे पर आवाजाही ठप होने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। पहाड़ से तराई तथा तराई से पहाड़ जा रहे वाहन जहां तह फंस गए। यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी। सूचना पर क्वारब चौकी इंचार्ज बालकृष्ण आर्या मय टीम मौके पर पहुंचे। एनएच कर्मियों को भी सूचना भेजी गई। लोडर मशीन की मदद से मलबा व बोल्डर हटाए जाने के प्रयास शुरु किए गए पर पहाड़ी से लगातार पत्थर गिरने से कार्य में बाधा आई। लगातार पत्थरों के गिरने का क्रम जारी रहा। चौकी प्रभारी बालकृष्ण आर्या के अनुसार बहुत अधिक मात्रा में भूस्खलन होने तथा लगातार पत्थर गिरने से सुरक्षा को ध्यान में रख फिलहाल रुट डायवर्ट कर दिया गया है। अल्मोड़ा से हल्द्वानी की ओर जाने वाले वाहनों को क्वारब से वाया रामगढ़ होते हुए भवाली तथा हल्द्वानी से पहाड़ जा रहे वाहनों को भवाली तथा खैरना से गतंव्य को रवाना किया जा रहा है।