उत्तराखंड में आज भी मौसम कहर बरपाएगा. मौसम विभाग ने प्रदेश के पांच जिलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के अलर्ट के बाद सुरक्षा के मद्देनजर उत्तराखंड के सभी स्कूलों में एक दिन की छुट्टी घोषित कर दी गई है.
उत्तराखंड के पांच जिलों में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग ने उत्तराखंड के लिए आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार 10 जुलाई को देहरादून, रुद्रप्रयाग, टिहरी, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर जिले में भारी बारिश की संभावना है.
प्रदेश की 87 सड़के बंद
मौसम विभाग की चेतावनी के देहरादून के शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित किया गया है. बता दें पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. भूस्खलन के कारण प्रदेश की 87 सड़के बंद है. मौसम वैज्ञानिकों ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.
देहरादून जिले के सभी स्कूलों के लिए अवकाश घोषित


