गरमपानी। खैरना गरमपानी में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहाँ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गरमपानी में तैनात हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. जगदीप सिंह लगभग 10 दिन में एक बार ही स्वास्थ्य केंद्र में आते है और 10 दिन की उपस्तिथि लगाकर चले जाते हैं। अब इस मामले में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने संज्ञान लिया है।

Advertisement

मामले की गंभीरता को देखते हुए मण्डलायुक्त ने उप जिलाधिकारी, कैंची धाम से जांच करवाई। जांच रिपोर्ट में पाया गया कि डॉ. जगदीप सिंह पिछले एक सप्ताह से अस्पताल में उपस्थित नहीं थे।इसके बाद मण्डलायुक्त द्वारा अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कराई गई, जिसमें डॉ. जगदीप कहीं दिखाई नहीं दिए।

जब इस संबंध में सीएमओ नैनीताल से पूछा गया, तो उन्होंने भी इस अनुपस्थिति की कोई जानकारी न होने की बात कही। वहीं, सीएमएस डॉ. सतीश द्वारा भी समय रहते उच्चाधिकारियों को सूचना नहीं दी गई। मामला बुधवार, 27 अगस्त 2025 को प्रकाश में आने के बाद सीएमएस ने सीएमओ को सूचना दी।मण्डलायुक्त दीपक रावत ने इस लापरवाही को गंभीर मानते हुए निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य कुमाऊं मण्डल नैनीताल को विस्तृत जांच के निर्देश दिए हैं और दोषी पाए जाने पर अनुशासनिक कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं।

Advertisement
Ad Ad Ad