( जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा की सचिव सिनियर सिविल जज शचि शर्मा ने माननीय न्यायालय द्वारा पारित आदेश के क्रियान्वयन समीक्षा बैठक अधिकारियों के साथ ली)

Advertisement

उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय, नैनीताल एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के आदेशों के अनुपालन में एवं जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष महोदय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,अल्मोड़ा के मार्गदर्शन मे 24.11.2023 को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा द्वारा विशेष बैठक का आयोजन किया गया जिसमें नगर पालिका अल्मोड़ा, भिकयासेण, चौखुटिया, पंचायती राज विभाग, जिला पंचायत विभाग और स्वजल आदि से उपस्थित अधिकारियों तथा प्रतिनिधियों द्वारा अब तक स्वच्छता अभियान एवं उच्च न्यायालय द्वारा रिट याचिका संख्या-93 /22 (पी0आई0एल0) जितेंद्र यादव बनाम भारत संघ एवं अन्य के संबंध में माननीय उच्च न्यायालय उत्तराखंड नैनीताल द्वारा पारित आदेश दिनांकित 17/10/23 के अनुपालन में किये गये कार्यों की समीक्षा की गयी। उपस्थित अधिकारियों व प्रतिनिधियों द्वारा अब तक किये गये कार्यों की आख्या प्रस्तुत की गयी है। सभी उपस्थित अधिकारियों व प्रतिनिधियों को नियमित तौर पर अपने अपने क्षेत्रों में स्वच्छता के संबंध में ध्यान रखने, आम जनता को जागरूक करने, कूड़े का सही प्रकार से निस्तारण करने, हानिकारक प्लास्टिक के उपयोग को पूर्णतः प्रतिबंधित करने के लिए निर्देशित किया गया एवं सभी उपस्थित अधिकारियों व प्रतिनिधियों द्वारा अग्रिम अनुपालन आख्या प्रस्तुत किये जाने एवं समीक्षा हेतु दिनांक 19.12.2023 को सुबह समय 11:30 बजे से बैठक रखे जाने का सुझाव भी दिया गया, जिस क्रम में आगामी बैठक हेतु दिनांक 19/12/2023 को समय 11:30 बजे तिथि नियत की गई तथा सभी उपस्थित अधिकारियों व प्रतिनिधियों आदि को आगामी बैठक में पूर्ण, सही एवं सत्य सूचना सहित ससमय उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में दिनांक 30/11/23 को राजकीय इंटर कॉलेज भनोली में आयोजित होने वाले वृहद बहुउद्देशीय विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर को सफल बनाने के संबंध में भी चर्चा की गई।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement