इस बार बारगल, गरजोली , कफलटा,फल पट्टी में बारिश नहीँ होने से फल में आड़ू , पुलम , खुमानी में काश्तकारों को भारी नुकसान हुआ है फलों की पैदावार कम होने से काश्तकार मायूस ! हो गये है।यदि ऐसा ही रहा तो इस बार सब्जी की फसल शिमला मिर्च, टमाटर बीन बैगन आदि सब्जियों में भी नुकसान होने की उम्मीद है। जो काश्तकारों के लिए निराशा है। क्षेत्रवासियों ने सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने की मांग की है।

Advertisement
Advertisement
Ad Ad Ad