( सत्ता के नशे से चूर , दिखा रहे अधिकारी को धोंस )

Advertisement

भाजपा विधायक महेश जीना का नगर निगम देहरादून में हंगामा, विधायक ने कहा यदि मेरा पारिवारिक टैंडर होगा तो , विधायक से त्यागपत्र दे दूंगा

सत्ता के नशे में चूर भाजपा विधायक कमिश्नर को दिखा रहे सत्ता की धोंस। सल्ट से विधायक महेश जीना ने परिचित व्यक्ति को सफाई के टेण्डर में हो रही गडबड़ी को लेकर नगर निगम देहरादून में गये थे और नगर आयुक्त के कार्यालय में उपस्थित नहीं होने की दशा में किसी कर्मचारी से बात करी जिसके बाद पता लगा कि जानकारी देने वाला व्यक्ति स्वयं टेण्डर में प्रतिभाग करने वाला व्यक्ति है।

जिसके बाद विधायक ने यह जानने की कोशिश की बाहरी व्यक्ति कार्यालय में बैठकर टेण्डर सम्बन्धि जानकरी दे रहा है, और बतमीजी से बात कर रहा है, जिसके बाद नगर आयुक्त ने कहा कि में जवाब नहीं दूंगा। जिसके बाद विधायक नगर आयुक्त पर गुस्सा हो गये और कहा कि में एक जनप्रतिनिधि हूँ, आपको मुझे जानकरी देगी पडेगी। सोशल मीडिया के माध्यम से यह दिखाया जा रहा है कि विधायक सल्ट अपने बेटे के टेण्डर के लिये बात कर रहा था जबकि महेश जीना में साफ किया वह अपने परिचित व्यक्ति के टेण्डर सम्बन्धी गडबड़ी की बात करने गये थे जीना ने यह कहा कि अगर मेरे बेटे के टेण्डर में नाम भी होगा तो विधायकी से इस्तीफा दे दूँगा।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad