(नारायण तेवाडी देवाल क्षेत्र से अलमोडा़ मुख्य बाजार तक सिटी बस चलाने के लिए के लिए सी एम हैल्प लाईन से प्रार्थना पत्र दिया)

Advertisement
एडवोकेट चांदनी खान

नगर निगम चुनाव में पार्षद पद हेतु नारायण तेवाडी देवाल क्षेत्र से कुछ ही मतों से चुनाव हारी एडवोकेट चांदनी खान ने कहा समाज सेवा को वायदा किया है, वह चुनाव हारने के बाद भी निभाऊंगी।

इसी क्रम में उन्होंने एक अनूठी पहल कर वायदा निभाया नारायण तिवारी देवाल अल्मोडा नगर के पास स्थित है तथा यहा पर S. S. B. का सेंटर तथा मृग विहार भी है तथा यह चितई मंदिर, कसार देवी मंदिर के मार्ग के मध्य स्थित है जिस से पर्यटकों एवम नगर के लोगों का यहा आना जाना लगा रहता है तथा स्थानीय घरों से बच्चे शिक्षा के लिए, बुजुर्ग एवम महिलाये बाजार चिकित्सा सेवा हेतु जाते है तथा आवागमन का कोई नियमित साधन न होने कि वजह से आम जन मानस को 4-5 कि मी पैदल चलना पड़ता है, जो की बीमार कमजोर लोगों के लिए असहनीय हो जाता है इस कारण से NTD क्षेत्र से बाजार के लिए सिटी बस चलाई जानी अति आवश्यक है। एडवोकेट चांदनी खान ने सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से प्रार्थना पत्र दिया।

Advertisement
Ad