(चैनल‌ में प्रचारित खबर का संज्ञान ले,बयान जारी)

Advertisement

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हमारे द्वारा प्रचारित समाचार का संज्ञान ले, बयान जारी किया है, उन्होंने फेसबुक के माध्यम से बयान जारी कर कहा है,ट्रक, बस और परिवहन से जुड़े हुये प्रत्येक चाहे ड्राइवर हो या संचालक हो, आज चिंतित है। पिछले दिनों जो कानून में परिवर्तन लाया गया है उस कानून को लेकर जो हिट एंड रन के मामले में सजा बढ़ाई गई है और कानून को सख्त बनाया गया है उसको लेकर के परिवहन जगत बहुत चिंतित है, ड्राइवर बहुत चिंतित हैं। एक अच्छे उद्देश्य पर भी कभी-कभी हम आंकलन नहीं लगा पाते हैं कि इसका क्या और दूसरा दुष्प्रभाव हो सकता है!

ड्राइवरों की जो व्यथा है वह भी समझनी पड़ेगी। शासन-प्रशासन को हठधर्मिता से काम नहीं लेना चाहिए और इस कानून में संशोधन के विषय में बातचीत प्रारंभ कर देनी चाहिये।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad