अल्मोड़ा और बागेश्वर जिले के सभी ब्लॉकों में दोस्त एजुकेशन द्वारा “परवरिश” कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। जिस कड़ी में देवनाई, भिलकोट सेक्टर और शीतलाखेत सेक्टर में सेक्टर मीटिंग के माध्यम से सभी आंगनबाड़ी शिक्षिकाओं को एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम परवरिश के संबंध में सभी आंगनबाड़ी शिक्षिकाओं को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।

Advertisement

जिसमें परवरिश की कॉल के माध्यम से अभिभावकों को बच्चों के मानसिक विकास के महत्व और सही परवरिश के दिशा निर्देश जाएंगे कि कैसे वह बच्चे के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। कार्यशाला के दौरान यह भी बताया गया कि बच्चे के जीवन के शुरू के छह वर्ष उसके मानसिक विकास के लिए सबसे महत्वपूर्ण क्यों होते हैं।

कार्यशालाओं में तीनों सेक्टरों की 100 आंगनबाड़ी शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। इस दौरान दोस्त एजुकेशन की ओर से राहुल जोशी ने सभी आंगनबाड़ी शिक्षिकाओं का उन्मुखीकरण किया। वहीं अभिभावकों की सहायता के लिए दोस्त एजुकेशन ने अल्मोड़ा और बागेश्वर जिले के लिए अगल अलग टोल फ्री नंबर की जानकारी दी। जिसमें अल्मोड़ा जिले के लिए टॉल फ्री नंबर 01141194284 और बागेश्वर जिले के लिए टॉल फ्री नंबर 01140846503 जारी किए। बागेश्वर जिले के गरुड़ ब्लॉक के लिए कोड 1, बागेश्वर ब्लॉक के लिए कोड 3 और कपकोट के लिए कोड 2 की भी जानकारी दी। साथ ही अल्मोड़ा जिले के हवालबाग ब्लॉक का कोड 1 है।

बागेश्वर के गरुड़ ब्लॉक में आयोजित इन कार्यशालाओं में सीडीपीओ गरूड़ श्रीमती आशा भट्ट, ब्लॉक कॉर्डिनेटर साजिया जी, सुपरवाइजर जयंती बिष्ट, सुपरवाइजर आशा जोशी, सुपरवाइजर बसु पांडे, दोस्त एजुकेशन की ओर से राहुल जोशी और 60 आंगनबाड़ी शिक्षिकाएं उपस्थित रही।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad