(एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया।लेकिन पहले की घटनाओं से कोई सबक नहीं लिया, पुल बनाने की मांग नजर अंदाज होती आ रही है,कब चेतेगा, शासन प्रशासन)

Advertisement

देवेन्द्र सिंह का शव प्राप्त कर लिया गया ।लेकिन यह हादसा अपने में बहुत सवाल छोड़ गया। घटनाक्रम कुछ यूं रहा

गरमपानी– बेतालघाट ब्लाक को जोड़ने वाले खैरना बेतालघाट स्टेट हाईवे में बुधवार की रात साढ़े आठ के करीब खैरना से सिमलखा की तरफ अपनी बाइक से जा रहे फॉरेस्टर देवेंद्र सिंह बिष्ट 35 वर्ष पुत्र दलीप सिंह निवासी गैरखाल सिमलखा और साथी के साथ बाइक से जाते समय डोलकोट गधेरे के तेज बहाव में बाइक के साथ बह गया।

देखते ही देखते देवेन्द्र सिंह बरसाती गधेरे जे तेज बहाव के साथ बह गया। वही बाइक में सवार देंवेंद्र के साथ उसके साथी पवन द्वारा शोर मचाने पर आस पास के लोग मदद के लिए तुरन्त मोके पर पहुँच गए। जिसके बाद स्थानिया लोगों द्वारा युवक की खोजबीन शुरू कर दी गयी। काफी देर तक लोगो द्वारा युवक की खोजबीन की गई लेकिन पानी के तेज बहाव के चलते कुछ नही दिखाई दिया।

जिसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख अंकित साह, पुलिस प्रशासन पटवारी कमल जोशी, मो शकील अहमद और एसडीआरएफ को दी गयी। घटना की सूचना मिलते ही एस डी आर एफ तथा राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुँच गयी। तथा तुरन्त युवक की तलाश हेतु मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया गया।
जिसके बाद मौके पर दो जे सी बी की मदद से बरसाती गधेरे के पानी को अन्यत्र जगह पर शिफ्ट करने का कार्य शुरू किया गया।

तथा एस डी आर एफ की टीम द्वारा मोके पर सर्च अभियान चलाया गया।घटना की सूचना मिलते ही बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख अंकित साह ने मौके पर पहुँच गए। वही उन्होंने इन दौरान रेस्क्यू में तेजी लाने के निर्देश दिए गए।

पहले भी हो चुकी है गधेरे में बहने की घटना
वही जानकारी के अनुसार डोलकोट के बरसाती गधेरे में कई घटनाएं हो चुकी है। जिसमें कुछ वर्ष पूर्व एक युवक बाइक के साथ बह गया था। जिसे मौके पर लोगो द्वारा तुरन्त रेस्क्यू कर बचा लिया गया था।

कई बार पुल बनाने की गई है मांग
कई बार इस मामले को ले कर क्षेत्रीय लोगों द्वारा बरसाती गधेरे के ऊपर फूल बनाने की मांग की गई है वाउचर इसके अभी तक पुल बनाने का कार्य नही किया जा सका है।
अब जनता सवाल कर रही है आखिर शासन प्रशासन कब चेतेगा तथा कब पुल बन पायेंगे या यूं ही हादसे होते रहेंगे।

Advertisement
Ad Ad Ad