हल्द्वानी– हल्द्वानी में सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने अवैध अतिक्रमण पर आज बड़ी कार्रवाई की है रामपुर रोड के सिंधी चौराहे से लेकर स्टैंडर्ड स्वीट हाउस तक सड़क किनारे किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाया है। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया यहां पर कई सारे दुकानदार हैं जिनके द्वारा अपनी दुकान से आगे सड़क पर स्टॉल लगाकर कामकाज किया जा रहा था जिससे यातायात भी अक्सर बाधित होता है ऐसे में आज नगर निगम और पुलिस के साथ संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की गई है। कई कई प्रतिष्ठानों के स्टॉल जो सड़क के किनारे लगाए गए थे उनको भी नगर निगम की टीम ने अपने कब्जे में ले लिया है। कुछ प्रतिष्ठानों में काफी सारी गंदगी देखने को मिली जिसमें नगर स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा चालान की कार्रवाई भी की गई है सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने कहा शहर में किसी भी जगह पर अवैध तरीके से अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी साथी अन्य जगहों पर भी अतिक्रमण को चिन्हित करने का कार्य किया जा रहा है।

Advertisement
Advertisement
Ad Ad Ad