अल्मोड़ा। अधिशासी अधिकारी नगरपालिका अल्मोड़ा भरत त्रिपाठी ने बताया कि अल्मोड़ा द्वारा नगर क्षेत्र में विचरण कर रहे आवारा गोवंश को नगर से हटाने की कार्यवाही गतिमान है। पालिका द्वारा इस बीच कुछ आवारा गोवंश को भी गौ सदन ज्योली में भेजा गया है तथा कुछ गोवंश को गौसदन बाजपुर भेजा जाना नियत था लेकिन गोवंश में चल रही बीमारी के कारण गोवंश के बाजपुर गौ सदन भेजा जाना स्थगित कर दिया गया है।उन्होंने बताया कि नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा द्वारा कुछ गोवंश स्वामियों को नोटिस जारी किए गए हैं तथा नगर क्षेत्र में आवारा घूम रहे गोवंश को चिन्हित करने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। उन्होंने बताया कि पालिका द्वारा बीते शनिवार को नगर के विभिन्न क्षेत्र का निरीक्षण कर नगर में आवारा छोड़े गए 12 गोवंश को चिन्हित कर उनके कानों में लगे टैग नंबरों की फोटो ली गई तथा उन टैग नंबरों को पशु स्वामियों का नाम व पते की जानकारी हेतु पशुपालन विभाग को भेजे गया जिससे कि पशुओं के स्वामियों का नाम व पते की जानकारी प्राप्त हो सके। उन्होंने बताया कि पालिका को उक्त पशु स्वामियों का नाम व पता उपलब्ध होते ही पालिका द्वारा नियमानुसार ऐसे आवारा गोवंश के स्वामियों की चालानी कार्रवाई प्रारंभ कर दी जाएगी। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि नगर में घूम रहे आवारा पशुओं को नगर से हटाने तथा जिन पशु स्वामियों द्वारा अपने पशु आवारा छोड़े जा रहे हैं उनके विरुद्ध कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने सभी गोवंश स्वामियों से अपील की है कि अपने गोवंश को नगर में आवारा कदापि न छोड़ें पकड़े जाने पर उनके विरुद्ध नियम अनुसार चालानी कार्यवाही की जायेगी।

Advertisement
Advertisement
Ad Ad Ad