हल्द्वानी। नैनीताल जिले में पिछले 36 घंटे से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे शहरी और ग्रामीण इलाकों में जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित है। बारिश के कारण जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है, जिससे जिले में पांच राज्य मार्ग सहित कुल 39 मोटर मार्ग बंद हो गए हैं। इन मार्गों को खुलवाने के लिए जेसीबी मशीनों की मदद ली जा रही है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा बारिश हल्द्वानी में 165 मिमी, नैनीताल में 133 मिमी और धारी में 120 मिमी दर्ज की गई है।
Advertisement


Advertisement


