हल्द्वानी। अब लोगोें को हल्द्वानी आरटीओ कार्यालय में घंटों खड़े होकर वाहनों से सम्बंधित काम के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। अब उन्हें विभाग टोकन जारी करेगा। इससे आवेदक लाइन में लगने के बजाए आराम से बैठा रहेगा। इसके बाद माइक से अनाउंस होने पर ही सम्बंधित पटल पर जाना होगा।
आरटीओ कार्यालय में अब काम कराने वालों को लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। विभाग अब टोकन सिस्टम लागू करने जा रहा है। साथ ही लोगों के बैठने के लिए बेंच भी लगाई जाएंगी। टोकन नंबर माइक से अनाउंस होते ही व्यक्ति को अपने पटल में जाना होगा।
आरटीओ कार्यालय हल्द्वानी परिसर के बाहरी हिस्से में बनी स्क्रूटनी विंडो पर टैक्स, परमिट, चालान, लाइसेंस आदि कार्यों की स्क्रूटनी की जाती है। हर रोज करीब 250 लोग स्क्रूटनी कार्य के लिए पहुंचते हैं। दिनभर विंडो के बाहर स्क्रूटनी कराने वालों की लंबी लाइन लगी रहती है। ऐसे में परिवहन विभाग ने स्क्रूटनी विंडो पर टोकन सिस्टम शुरू करने का फैसला किया है। एआरटीओ विमल पांडे ने बताया कि टोकन सिस्टम के लिए नंबर वाले प्लास्टिक के टोकन बनावाए जाएंगे

Advertisement