(सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ आयोजन) अल्मोडा़ , के लिए तीस अक्टूबर का दिन एक खुशी व गर्व का दिन रहेगा, स्थानीय सोबन सिंह जीना मेडिकल कालेज अल्मोडा़ में एम बी बी एस के 2023-24 शैक्षिक सत्र के एक सो डाक्टरों को सफेद गाउन पहना पेशे की शपथ दिलायी, प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये।

Advertisement

इस मौके पर प्राचार्य सी0पी0भैसोडा़, मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर सी पंत, प्राचार्य पिथौरागढ़ डा़ अजय आर्या, अधीक्षक डा़ अशोक कुमार, डा़ अनिल पाँडे सहित अनेक चिकित्सक उपस्थित रहे।

Advertisement
Ad Ad Ad