( दो घंटे खुल सकती है , दुकानें, कुछ क्षेत्र में अवधि ज्यादा , देखिए आदेश )

Advertisement

जिलाधिकारी वंदना ने सुबह आज हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में जारी कर्फ्यू में परीक्षाओं को मध्येनजर रखते हुए ढी़ल दी है, संशोधित आदेश में कहा गया है गोलाजाली, रेलवे बाजार, एफ सी आई गोदाम क्षेत्र में सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक ,तथा शेष इलाके में सुबह नौ बजे से ग्यारह बजे तक की ढील दी गयी है, परीक्षा हेतु परीक्षा अवधि तक ढील दी है, परीक्षा प्रवेश पत्र ही कर्फ्यू पास होगा। जिलाधिकारी के उक्त संशोधित आदेश आज सुबह पांच बजे से अग्रिम आदेश तक होगें

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad