https://himshikharexpress.com/in-the-last-day-event-in-the-haldwani-area-could-turn-a-new-turn-not-rape-police-investigation/

Advertisement

हल्द्वानी में विगत दिवस महिला के साथ हुये प्रकरण में पुलिस गंभीरता से जांच पड़ताल कर रही है। तथा कुछ लोगों का कहना है कि यह महिला के साथ सामूहिक रेप का मामला है, पुलिस का कहना था कि यह सिर्फ छेड़छाड़ का मामला है, इस समाचार को हमने प्रचारित किया था, इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी०एस० मीणा ने मिडिया को बताया कि पुलिस जांच व मेडिकल से तथ्य सामने आया है कि पीड़िता के साथ कोई दुष्कर्म नहीं हुआ सिर्फ छेड़छाड़ हुई है।

Advertisement
Ad Ad Ad