घोषित कार्यक्रमानुसार जिलाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी भूपेन्द्र सिंह भोज के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने चौघानपाटा में अल्मोड़ा मैं रानीधारा मैं हुई लूट और प्रदेश की राजधानी देहरादून में रिलायंस ज्वैलरी में राज्य स्थापना के दिन हुई चोरी के कारण प्रदेश भाजपा सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर पुतला दहन किया, इस अवसर पर उपस्थित जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह भोज ने कहा कि शहर में उस दिन महामहिम राष्ट्रपति के मौजूद होने के बाबजूद इस प्रकार का वारदात होना प्रदेश सरकार के नाकामी को उजागर करता है।

Advertisement

प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा गई है प्रदेशवासी भाजपा सरकार के राज में अपने आपको असुरक्षित महसूस करने लग गए हैं साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तरकाशी में सुरंग में फसे मजदूरों को एक सप्ताह हो गया है।

सरकार की नाकामी के कारण अभी तक उनको बाहर सुरक्षित नहीं निकाला गया है इससे साफ जाहिर होता है कि सरकार को गरीब मजदूर के जिन्दगी व उनके परिवार वालों की कोई चिन्ता नहीं है इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार शीघ्र कानून व्यवस्था को दुरुस्त व उत्तरकाशी मे फसे मजदूरों को सुरक्षित नहीं निकालती हैं तो कांग्रेसजन सड़को पर उतरकर आन्दोलन के लिए बाध्य होंगे।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement