( अंतर्देशीय पत्र लेखन प्रतियोगिता में ललित मोहन सिंह ने प्रथम स्थान तथा आरती आर्या ने जूनियर वर्ग में लिफाफा लेखन में द्वितीय स्थान प्राप्त किया)
Advertisement

राजेश बिनवाल डाक अधीक्षक अलमोडा़ ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि डाक विभाग द्वारा आयोजित ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता में अल्मोड़ा जनपद में दो विजेता रहे।अंतर्देशीय पत्र लेखन प्रतियोगिता में ललित मोहन सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त कर पच्चीस हजार रुपए राशि का इनाम जीता तथा आरती आर्या ने जूनियर वर्ग में लिफाफा लेखन में द्वितीय स्थान प्राप्त कर दस हजार रुपए का इनाम हासिल किया है।
Advertisement


