अल्मोड़ा-नगर के मुख्य लिंक मोटर मार्ग की दशा वैसे ही खराब है।ऐसे में सड़क पर एक जगह पर नाले के ऊपर की जाली लम्बे समय से क्षतिग्रस्त है।विगत कई दिनों से निवर्तमान सभासद और स्थानीय लोग इसके सुधारीकरण की मांग कर रहे हैं लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो रही। प्रतिदिन सैकड़ों स्कूली बच्चे इस रास्ते से गुजरते हैं।
लेकिन ना ही नगरपालिका और ना ही प्रशासन इसका कोई संज्ञान ले रहा है।ऐसे में इन गढ्ढों में गिरकर कभी भी कोई भी बच्चा चोटिल हो सकता है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि सड़क की बदहाली से वैसे ही लोग परेशान हैं और ऐसे में टूटी जालियां लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही हैं।
स्थानीय निवर्तमान सभासद अमित साह मोनू का कहना है कि जनता से जुड़ी मूलभूत सुविधाओं पर सम्बन्धित विभागों को जागृत रहना चाहिए और ऐसी समस्याओं का तुरन्त समाधान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि के रूप में वे लगातार जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रयासरत हैं लेकिन विभागों की लापरवाही और अधिकारियों की अनदेखी से लगातार जनता परेशान हो रही है जो अनुचित है।
उन्होंने कहा कि जनता अपनी समस्या से यदि सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को अवगत कराती है तो ऐसे में अधिकारियों को तुरंत संज्ञान लेकर इन समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि चौबीस घन्टें के भीतर यहां पर टूटी जाली का सुधारीकरण नहीं हुआ तो वे लिखित रूप में सम्बंधित विभाग और उसके अधिकारियों की शिकायत कुमाऊं आयुक्त से करेंगे।