(आयकर विभाग, अल्मोड़ा द्वारा पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय, अल्मोड़ा में आउटरीच प्रोग्राम कराया गया।)

Advertisement

आयकर विभाग सम्पूर्ण भारतवर्ष में आउटरीच प्रोग्राम कर रहा है। इसी क्रम में दिनांक 18.12.2024 को श्री संदीप अग्रवाल, आयकर अधिकारी, अल्मोड़ा ने अपनी टीम के साथ पीएम श्री केन्द्रीय वि‌द्यालय, अल्मोड़ा में जाकर एक आउटरीच प्रोग्राम किया।

इस अवसर पर श्री संदीप अग्रवाल, आयकर अधिकारी, अल्मोड़ा दवारा उच्च कक्षाओं के विद्यार्थियों को आयकर से अवगत कराया एवं शपथ दिलवाई। साथ ही बच्चों को देश का एक अच्छा नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया गया।

आयकर निरीक्षक श्री नितिन कुमार ने विद्यार्थियों को आयकर का महत्व बताया तथा कर सहायक श्री हंसराज मीना ने विद्यार्थियों को आयकर विभाग की कार्यशैली के बारे में अवगत कराया।

पीएम श्री केन्द्रीय वि‌द्यालय, अल्मोडा कि प्रधानाध्यापक श्रीमती मीना राणा ने आयकर विभाग कि टीम का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर केन्द्रीय वि‌द्यालय अल्मोड़ा के शिक्षक श्री सत्येन्द्र, श्री बंशीराम एवं आयकर विभाग के गौरव, नरेंद्र आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Ad Ad Ad