एससी/एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू करने संबंधी सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने 21 अगस्त यानी कल भारत बंद का ऐलान किया है. इसका असर उत्तराखंड में भी देखने को मिलेगा.

Advertisement

पौड़ी में भी एससी/एसटी के आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर कल भारत बंद का ऐलान किया गया है.जानकारी देते हुए।

अनुसूचित जाति जनजाति संगठनों का अखिल भारतीय परिसंघ के प्रदेश महासचिव श्रीकांत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के एससी/एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर और वर्गीकरण के फैसले के खिलाफ कल 21 अगस्त को भारत बंद के ऐलान के समर्थन में मुख्यालय पौड़ी में धरना प्रदर्शन और रैली के माध्यम से विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.DM के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजेंगे ज्ञापन।

अखिल भारतीय परिसंघ के प्रदेश महासचिव श्रीकांत ने कहा कि अखिल भारतीय परिसंघ के साथ प्रादेशिक शिल्पकार कल्याण समिति, भीम आर्मी समेत तमाम एससी एसटी समाज से जुड़े लोग और संगठन विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे. इसके साथ ही जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भी भेजा जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement