( महिलाओं ने एक नया अध्याय शुरू किया, )

Advertisement

अंतर्राष्ट्रीय महिला काव्य मंच की अल्मोड़ा इकाई द्वारा गूगल मीट के माध्यम से मासिक ऑनलाइन काव्य गोष्ठी का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संयोजन इकाई अध्यक्ष श्रीमती हेमा आर्या ‘शिल्पी’ जी द्वारा किया गया। इस काव्य गोष्ठी में कुछ नया अंदाज देखने को मिला खुद की कविता न पढ़ अन्य की कविता पढ़ी गयी।इस साहित्यिक संध्या में मुख्य अतिथि के रूप में महिला काव्य मंच उत्तराखंड की उपाध्यक्ष श्रीमती निशा अतुल्य जी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में चंपावत इकाई की महासचिव श्रीमती हेमा जोशी ‘स्वाति’ जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता इकाई महासचिव कवयित्री श्रीमती वीणा चतुर्वेदी ने की।मंच संचालन का दायित्व श्रीमती उमा तिवारी जी ने अत्यंत स्नेहमयी, उत्कृष्ट शैली में निभाया। उनके कुशल संचालन ने संपूर्ण कार्यक्रम को सुगठित रूप से एक सूत्र में पिरोए रखा।गोष्ठी का शुभारंभ सुश्री विनीता जोशी जी द्वारा सरस्वती वंदना से किया गया। तत्पश्चात प्रथम आमंत्रित रचनाकार के रूप में कवयित्री सोनू उप्रेती ‘सांची’ जी ने मनोहारी काव्य पाठ से कार्यक्रम का सुन्दर प्रारंभ किया।

कार्यक्रम में सम्मिलित आमंत्रित रचनाकारों द्वारा विख्यात कवियों/कवयित्रियों की रचनाओं का प्रभावपूर्ण पाठ किया गया, जिनका क्रम इस प्रकार रहा—

सोनू उप्रेती जी – श्री शंकर दत्त जोशी रचित “पलायन”

चंद्रा उप्रेती जी – सुमित्रानंदन पंत रचित “सुख-दुख से परे”

भावना जोशी जी – जयशंकर प्रसाद की कामायनी (श्रद्धा सर्ग)

गीता जोशी जी – अयोध्या सिंह उपाध्याय ‘हरिऔध’ रचित “कर्मवीर”

विनीता खाती जी – सुभद्रा कुमारी चौहान रचित “कदंब का पेड़”

विनीता जोशी जी – “विरही युवा मित्र”

हेमा आर्या ‘शिल्पी’ जी – महादेवी वर्मा रचित “जाग तुम्हें दूर जाना”

उमा तिवारी जी – घनानंद रचित “गीत गंगोत्री”

विशिष्ट अतिथि हेमा जोशी ‘स्वाति’ जी – रामधारी सिंह दिनकर रचित “रश्मिरथी”

मुख्य अतिथि निशा अतुल्य जी – कृष्ण दत्त शर्मा रचित “विरह”

इकाई महासचिव वीणा चतुर्वेदी जी – मिर्ज़ा ग़ालिब की ग़ज़ल

सभी कवयित्रियों की सक्रिय सहभागिता ने इस काव्य संध्या को मनोहारी, गरिमामयी और विशिष्ट रूप प्रदान किया। अंत में, कार्यक्रम का समापन इकाई अध्यक्ष श्रीमती हेमा आर्या ‘शिल्पी’ जी तथा श्रीमती वीणा चतुर्वेदी जी द्वारा आभार व धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।
( समाचार संकलन सहयोग वीना चतुर्वेदी “वीणा”)

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad