देवभूमि उत्तराखंड के कुमाऊं प्रवेश द्वार काठगोदाम क्षेत्र में यातायात से जाम लगना आम बात हो गयी है। जिसके चलते पहाड़ से आने वाले यात्रियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, घंटों के जाम से लोगों की ट्रेन छूट जा रही है, यही वाक्या आज सुबह देखने को मिला, काठगोदाम के रानीबाग क्षेत्र में एक ट्रक की खराबी चलते यातायात प्रभावित हो गया , नैनीताल, अलमोडा़ से वाहनों को एक घंटे तक जाम में फंसकर इंतजार करना पड़ा, जिसके चलते काठगोदाम लखनऊ की रेलयात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा, बमुश्किल ट्रेन पकड़ पाये, कुछ की तो ट्रेन निकल ही गयी।
आखिर कब आयेगी पटरी पर यातायात व्यवस्था। ड्यूटी पर तैनात यातायात व्यवस्था में लगे पुलिस कर्मियों को यह बात ध्यान में रखनी चाहिए कि पहाड़ से आने वाले यातायात को ट्रेन के एन वक्त पर प्रभावित करने पर लोगों को कितनी परेशानियों से गुजरना पड़ता है। रेल छूटना कोई छोटी बात नहीं है, ।