सामाजिक समरसता विचार मंच द्वारा अल्मोड़ा महानगर में प्रथम बार भारतरत्न बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की 134 वीं जयन्ती पर प्रातः 10 बजे सिद्वनॊला मंदिर से संकल्प यात्रा एंव झाँकी का शुभारंभ समाजसेवी महिला कल्याण संस्था की अध्यक्ष रीता दुर्गापाल द्वारा शुभारंभ करते हुए सामाजिक समरसता विचार मंच के समरसता के भाव को मजबूत करने के प्रयासों की सराहना करी। संकल्प यात्रा सिद्वनॊला मंदिर से नन्दादेवी मंदिर परिसर तक निकाली गयी।
संकल्प यात्रा में स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति के गीत ऒर डा. अम्बेडकर के जयकारे लगाये।मुख्य कार्यक्रम जयन्ती समारोह का गीता भवन में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा , कार्यक्रम अध्यक्ष महापॊर अजय वर्मा एंव विशिष्ट अतिथि रंगकर्मी रमेश लाल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके समारोह का शुभारंभ किया।मंच के सचिव त्रिलोचन जोशी एंव अन्य सदस्यों द्वारा अतिथियों को प्रतीक चिन्ह एंव अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
समारोह में सांस्कृतिक दलों द्वारा छोलिया नृत्य एंव देशभक्ति के गीतों एंव नृत्य प्रस्तुत किये वहीं स्कूली बच्चों द्वारा वंदना एंव देशभक्ति के गीत ऒर डा. अम्बेडकर के जीवन पर नाटक प्रस्तुत किये।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा ने बाबासाहेब को संविधान का जनक बताते हुए युग पुरूष की संज्ञा देते हुए महान समाज सुधारक बताया ।
उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के जीवन से प्रेरणा लेकर देश को मजबूत बनाने का सबको संकल्प लेना चाहिए । उन्होने मंच की सराहना करते हुए प्रयासों को समरसता के दिशा में मजबूत कदम बताया ।समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले महानुभावों को सम्मानित किया।
जिनमें चिकित्सा के क्षेत्र में डा. ऊषा उप्रेती, शिक्षा के क्षेत्र में हेमलता वर्मा, खेल के क्षेत्र में रितिक राज, संस्कृति के क्षेत्र में रमेश लाल, हस्तशिल्प के क्षेत्र में सुरेश टम्टा, कला के क्षेत्र में सुनील कुमार, वरिष्ठ नागरिक फूलचन्द्र मेहर, सामाजिक क्षेत्र में आशीष वर्मा सहित सभी को प्रतीक चिन्ह ऒर अगंवस्त्र एंव प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
मंच द्वारा मल्ला महल में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में ज्येष्ठ वर्ग में दिया पाण्डे प्रथम, संजना द्वितीय एंव शुभम सिंह जलाल तृतीय रहे ।कनिष्ठ वर्ग में इशिका जोशी प्रथम, दक्ष मेहरा द्वितीय एंव दिव्यांशी मेहरा तृतीय रहे।
सभी विजेताओं को प्रतीक चिन्ह एंव प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।प्रतिभागी अन्य बच्चों को सांत्वना स्वरूप प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम का संचालन संयोजक मनोज सनवाल ने किया। इस आयोजन हेतु त्रिलोचन जोशी की भूरि भूरि प्रशंसा की गयी।


