( चालीस हजार की रिश्वत लेते रंगों हाथ पकड़ा गया)
उत्तराखंड में भृष्टाचार को लेकर मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी का जीरो टारलेंस का नारा एक बार फिर कलंकित हो गया। जमीन खरीद फरोख्त, राजस्व अभिलेखों का मुख्य संरक्षक राजस्व निरीक्षक रिश्वत लेते हुवे रंगों हाथ पकड़ा गया।
जमींदारी विनाश और भू राजस्व की एक पुस्तक में वर्णित “राजस्व व्यवस्था में यदि कोई भृष्ट कर्मचारी हैं तो वह कानूनगो है” को चरितार्थ कर दिया है, पिथौरागढ़ जनपद की डीडीहाट तहसील के अल्मोड़ा निवासी नारायण सिंह करायत कोकुमाऊं मंडल में विजिलेंस विभाग ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्यवाही कर 40,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
यह गिरफ्तारी 4 अप्रैल 2025 को उनके सरकारी आवास से की गई।विजिलेंस विभाग को एक शिकायतकर्ता ने टोल फ्री नंबर 1064 पर सूचना दी थी कि कानूनगो नारायण सिंह करायत ने भूमि की नाप न होने के कारण मकान निर्माण कार्य रुकवा दिया है और तोक छन्पट्टा क्षेत्र में प्रस्तावित भवन के लिए भूमि की नाप के एवज में 50,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी। बाद में बातचीत के बाद आरोपी 40,000 रुपये में तैयार हो गया।


