( निर्दलीय मधु बिष्ट ने भाजपा प्रत्याशी नीमा वर्मा को पराजित किया कांग्रेस को हुआ इजाफा)

अल्मोड़ा स्थानीय निकाय चुनाव जाते जाते भाजपा को सबक सिखा गया है। अल्मोड़ा पिथौरागढ़ संसदीय क्षेत्र के सांसद केन्द्रीय सड़क राज्य मंत्री अजय टम्टा के वार्ड में ही पार्षद भाजपा का नहीं बन सका।उत्तराखंड में विगत तेईस जनवरी को स्थानीय निकाय चुनाव मतदान हुवे।
खगमरा कोट में आपत्ति जताई, जिसके चलते राज्य निर्वाचन आयोग ने विगत दिवस मतदान व मतगणना के आदेश दिए गये।बताना चाहेंगे इस वार्ड में ६२७ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसमें ६०८ मत वैध पाये गये।
भाजपा की नीमा वर्मा को सिर्फ १५० मतों पर संतोष कर हार का सामना करना पड़ा। वहीं निर्दलीय नेहा बिष्ट ने ३२४ मत प्राप्त कर जीत हासिल की। मोनिका बिष्ट ने १२० मत प्राप्त किये, रजनी टम्टा को मात्र १४ वोट पड़े तथा १४ वोट खारिज हुवे। नेहा बिष्ट से एक पार्षद कांग्रेस की झोली में और आया।
