तहसील कुशिया कोटली क्षेत्र में आने वाले सभी ग्राम सभाओं के जितने भी बंदूक शस्त्र लाइसेंस धारी हैं वह आगामी लोकसभा चुनाव की दृष्टिगत आचार संहिता के नियमों के अंतर्गत अपने शस्त्र को नजदीकी थाना चौकी या शस्त्रागार में जमा कर दें कृपया सभी शस्त्र धारको से निवेदन है कि खैरना चौकी में आज से ही अपने शास्त्रों को जमा कर दें उक्त आशय की अपील चौकी प्रभारी खैरना जनपद नैनीताल द्वारा की गयी है।

Advertisement
Advertisement
Ad Ad Ad