(सांसद अजय भट्ट, महापौर गजराज सिंह, सहित अनेक गणमान्य लोगों ने भागीदारी की)
श्री गुरु तेग बहादुर के 350 वे शहीदी दिवस पर एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना को साकार करते हुए एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी के ऑडिटोरियम में हिंद की चादर विशेष व्याख्यान का आयोजन उत्तराखंड सरकार व जिला पर्यटन विभाग द्वारा किया गया ।
सिखों के नवे गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी जिन्हें हिंद की चादर के नाम से भी सम्मानित किया जाता है, के महान बलिदान की स्मृति में आयोजित इस कार्यक्रम में उनके प्रेरणादायक जीवन धार्मिक और सामाजिक एकता पर वक्ताओं ने रोशनी डाली इस अवसर पर सभी अतिथियों ने गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान व विचारों को स्मरण करते हुए समाज में एकता अद्वितीय आदर्श और मानवता को बढ़ावा देने का आहान किया कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालुओं एवं विद्यार्थियों ने गुरु जी के उद्देश्यों और शिक्षाओं को आत्मसात करने का संकल्प लिया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद नैनीताल-उधमसिंह नगर संसदीय क्षेत्र अजय भट्ट समेत अध्यक्ष हेमकुंड साहिब ट्रस्ट एवं पूर्व अध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग नरेंद्र सिंह बिंद्रा व हल्द्वानी नगर निगम के महापौर गजराज सिंह बिष्ट अध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग इकबाल सिंह, गन्ना समिति के अध्यक्ष एवं शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अमृतसर डायरेक्टर प्रताप सिंह सिद्धू जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट एवं अध्यक्ष गुरुद्वारा सिंह सभा हल्द्वानी वीरेंद्र सिंह चड्ढा उपस्थित रहे ।




















