(जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने जागरूकता शिविर लगाया।)

Advertisement

उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशन एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा श्रीकांत पाण्डेय जी के मार्गदर्शन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,अल्मोड़ा सुश्री शचि शर्मा द्वारा दिनांक 11/12/2023 को अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज डीनापानी अल्मोड़ा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसके तहत वहां उपस्थित छात्र-छात्राओं को गुड़ टच, बैंड टच , पोक्सो अधिनियम, बच्चों के अधिकारों,कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम, नालसा(असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को कानूनी सेवाएं) योजना 2015, लैंगिक न्याय, ट्रांसजेंडर लोगों के अधिकार, लैंगिक समानता, सभी स्तरों पर पूर्ण और समान प्रतिनिधित्व और भागीदारी और सभी महिलाओं और लड़कियों के सशक्तिकरण, जरूरतमंद व्यक्तियों/वादियों/आम लोगों को ऑनलाइन कानूनी सेवाएं हेल्पलाइन नंबर-15100, नालसा, सालसा व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा के वेब पोर्टल एवं वेब साइट आदि की जानकारी दी गई इस अवसर पर प्रधानाचार्य बद्रीदत्त पांडे जी व समस्त अध्यापकगण फ्रंट ऑफिस पैरालिगल वॉलिंटियर दीपा आर्या व नीमा बिनवाल उपस्थित रहें।

Advertisement
Ad Ad Ad