हल्द्वानी। वन विभाग की मुस्तैदी से रानीबाग में पुलिस ने तेल के टैंकर से 10 लाख रुपये की कीमत से अधिक का लीसा जब्त किया है। वन क्षेत्राधिकारी मुकुल शर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना के बाद टीम को मुस्तैद किया गया। पहाड़ से हल्द्वानी की तरफ़ आ रहे टैंकर संख्या up25 ft 8425 को शक होने पर ट्रक को रोकने का प्रयास किया गया तो वह टैंकर छोड़कर भाग गया। कहा कि 345 टीन लीसा पकड़ कर सुल्तानपुर डिपो में लाकर जब्त कर लिया गया है। टैंकर में करीब 10 लाख से अधिक का लीसा है।

Advertisement
Advertisement
Ad Ad Ad