( विश्राम सदन में प्रतिदिन तीन सौ रोगियों और उनके तीमारदार को आवास सुविधा पचास रुपए प्रति दिन प्रति बैड तथा दो सौ रुपया से तीन सौ रुपए की दर से , उपलब्ध करायें जा रहे हैं, आज पांच सौ से अधिक लोगों ने पहली बार खिचड़ी भोज लिया।जितेन्द्र अग्रवाल सचिव न्यासी)

Advertisement

किंग जॉर्ज मेडिकल विश्व विद्यालय लखनऊ के परिसर में स्थित भाऊ राव देवरस सेवा न्यास द्वारा संचालित पावर ग्रिड विश्राम सदन में माघी माह के पर्व पर खिचड़ी भोज का पहली बार आयोजन किया गया।

इस मौके पर पांच सौ से अधिक लोगों ने भोजन किया।विश्राम सदन के सचिव ट्रस्टी जितेन्द्र अग्रवाल (चार्टर्ड एकाउंटेंट) ने बताया कि विगत चार वर्षों से चार मंजिला इमारत में केन्द्रीय केबिनेट मंत्री राज नाथ सिंह जी के प्रयासों से विश्राम सदन स्थापित किया गया जिसमें प्रति दिन तीन सौ से अधिक मरीज व उनके तिमारदार के ठहरने की व्यवस्था पचास रुपए प्रति दिन प्रति बैड की दर से तथा रियायती दरों में दो सौ रुपया से तीन सौ रुपए प्रति दिन की दर कमरे उपलब्ध करायें जा रहें हैं भविष्य में आठ मंजिला का विस्तार किया जाएगा।

आज के कार्यक्रम में उपाध्यक्ष राज्य ललित कला अकादमी माननीय गिरीश चंद्र मिश्रभारतीय शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश के क्रांति निरीक्षक राम जी सिंह, प्रतिष्ठित व्यापारी एवं न्यासी देवेश रस्तोगी, प्रतिष्ठित व्यापारी एवं इस विश्राम सदन संचालन समिति सदस्य सतीश चंद्र अग्रवाल संस्कार भारती उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारी दिनेश चंद्र सिंह विद्या भारती के अधिकारी राजेंद्र बाबू वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटेंट राकेश मोहन माधव सेवा आश्रम के जनसंपर्क अधिकारी दुर्गेश भावराव देवरस सेवा न्यास के जनसंपर्क अधिकारी सत्य प्रकाश मिश्रासचिव ट्रस्टी जितेन्द्र अग्रवाल चार्टर्ड अकाउंटेंट, प्रबंधन संदीप उपाध्याय, प्रभुनाथ पांडेय, विजय शुक्ला, जय बाबू पांडेय, अभिषेक मिश्रा, हिता़ंश शुक्ला, गौरव लौधी, सहित दर्जनों न्याय कर्मचारियों ने भाग लिया ।

Advertisement
Ad