अल्मोड़ा-विगत चार माह से सीवर लाईन के कार्य के कारण माल रोड बदहाल स्थिति में है,लम्बे समय से स्थानीय लोग सड़क की बदहाली और धूल से परेशान हैं।इस सम्बन्ध में आज पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने जल निगम के अधिशासी अभियंता संजीव वर्मा से टेलीफोन पर वार्ता की और अविलम्ब सड़क में डामरीकरण ना होने की स्थिति में आन्दोलनात्मक रूख अपनाने की बात कही।श्री कर्नाटक ने बताया कि जल निगम के अधिशासी अभियंता के द्वारा उन्हें बताया गया है कि कल 26 अप्रैल शुक्रवार से माल रोड में डामरीकरण का कार्य प्रारम्भ हो जाएगा।इसके लिए आज सम्बन्धित विभागों से पत्राचार कर समस्त औपचारिकताएं पूर्ण कर ली जाएगी।

Advertisement

ज्ञात हो कि प्रदेश में आचार संहिता लगी हुई है लेकिन यह कार्य पूर्व से चला आ रहा है इसलिए इसे अविलम्ब पूरा कर लिया जाएगा।श्री कर्नाटक ने कहा कि जनता लगातार चार महीनों से परेशान हैं। लेकिन जल निगम और लोक विभाग में आपसी सामंजस्य ना होने से या यह कहें कि विभागों की लापरवाही से इस काम के पूर्ण होने में इतनी देरी हुई जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ा।

श्री कर्नाटक ने कहा कि लगातार सम्बन्धित विभागों से जनहित में इस कार्य को पूरा करने की अपील की गयी थी, सड़क पर सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को बुलाकर उनके द्वारा वार्ता भी करवाई गयी लेकिन तब भी कोई नतीजा नहीं निकल पाया। उन्होंने कहा कि कल शुक्रवार से डामरीकरण का कार्य प्रारम्भ हो जाएगा और जल्द ही जनता को इस सड़क के कारण महीनों से चली आ रही समस्या से निजात मिलेगी।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement