हल्द्वानी। नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम की बोर्ड बैठक आज महापौर श्री गजराज सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें शहर से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा की गई और सर्वसम्मति से निर्णय लिए गए।

बैठक में नवसमावेशित क्षेत्रों में व्यावसायिक भवनों पर कर जमा करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया। साथ ही 6.94 करोड़ रुपये की लागत से निगम कार्यालय के विस्तार तथा एसटीपी प्लांट से 1.10 करोड़ रुपये की लागत से पाइपलाइन डालने के प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई।
इसके अलावा बैठक में निम्न प्रमुख प्रस्ताव भी पारित किए गए—
निगम की दुकानों के प्रथम तल का आवंटन
कृष्णा कत्था फैक्ट्री में कैंप कार्यालय स्थापित करने तथा वहां रह रहे लोगों का पुनर्वास
एसडीएम कार्यालय के नमो भवन में शिफ्ट होने के बाद परिसर को नगर निगम को हस्तांतरित करना
निजी पार्किंग निर्माण के लिए स्वंय की भूमि के उपयोग की अनुमति
निगम की दुकानों के किराया छूट हेतु 2 माह की वृद्धि
दुकानों के अनुबंध व नवीनीकरण की प्रक्रिया
निगम के खोड़ क्षेत्र में मीट मार्केट खोलना
मंगल पड़ाव में वेन्डिंग ज़ोन का निर्माण
वर्कशॉप लाइन में दुकानों का निर्माण
छतरी चौराहे पर पुस्तकालय निर्माण
बरेली रोड नई मंडी के सामने दुकान निर्माण
ई-वी वाहनों के लिए तीन स्थानों पर चार्जिंग स्टेशन
शनि बाजार स्टेशन पर चबूतरा निर्माण
कटघरिया चौराहे पर दुकान एवं लेबर शेड निर्माण
कर्मचारियों की 100% उपस्थिति हेतु बायोमेट्रिक मशीन व्यवस्था
निगम प्रमाणपत्रों के लिए यूज़र चार्ज रसीद को अनिवार्य करना
जजी कोर्ट के पास आंचल मिल्क कैफे निर्माण
कैनाल रोड का नाम ‘जगत सिंह पांगी’ किए जाने का अनुमोदन
कर्मचारियों के गोल्डन कार्ड निर्माण की स्वीकृति
रजत जयंती वर्ष में किए गए कार्यों की समीक्षा
निगम पार्षदों के लिए अन्य राज्यों में शैक्षिक भ्रमण
निगम द्वारा बनाई गई उपविधियों को सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया
बैठक में नगर आयुक्त श्री परितोष वर्मा, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, लेखाधिकारी, कर अधीक्षक सहित 43 पार्षद उपस्थित रहे।
महापौर गजराज सिंह बिष्ट ने सभी पार्षदों, अधिकारियों, कर्मचारियों और मीडिया प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।




















