(राष्ट्र नीति संघ प्रमुख विनोद तिवारी ने जिला प्रशासन को कड़ी चेतावनी वाला ज्ञापन जिला अधिकारी अल्मोड़ा को सौंपा।अब देखना लोग चुपचाप बढ़ोतरी सहते हैं, या सक्रिय हो साथ दे, बढ़ोतरी का निर्णय वापस कराते हैं)

गत दिनों जो बस सेवा अल्मोड़ा बाजार से न्यू कलेक्ट्रेट तक शटल सेवा के रूप में पिछले कई वर्षों से सुविधा दे रही थी उसका किराया जो पूर्व में ₹10 था उसे बढ़ाकर के ₹30 कर दिया गया जब यह बात स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं के संज्ञान में आई और स्थानीय लोगों के संज्ञान में आए तो यह विवाद का विषय बन गया और स्थानीय लोगों द्वारा इस किराए वृद्धि का कड़ा और सख्त विरोध किया गया और कड़ी चेतावनी स्थानीय प्रशासन को दी जाने लगी।

राष्ट्र नीति संगठन के प्रमुख विनोद तिवारी ने आज जिला प्रशासन को एक ज्ञापन सोपा जिसमें कई मुद्दों पर बात की गई मुख्य रूप से किराए में की गई बढ़ोतरी को वापस लेने को लेकर कल विरोध जताया गया और इसे शोषणकारी अन्याय और अत्याचार पूर्ण कदम बताया और तत्काल प्रभाव से इसे रद्द करने की मांग की गयी है।

तिवारी ने कहा कि बिना किसी कारण के अल्मोड़ा के प्राचीन कलेक्ट्रेट से नवीन कलेक्ट्रेट में शिफ्ट किए जाने से अल्मोड़ा में त्राहिमाम थी तो लोगों ने तब इसका विरोध किया था तब जिला प्रशासन ने एक शटलसेवा शुरू की थी जो कम किराए में लोगों को अल्मोड़ा बाजार से न्यू कलेक्ट्रेट तक पहुंचा सकती थी पर अब उसमें किराए वृद्धि से स्थानीय लोगों और व्यापारियों में रस है और कहीं ना कहीं इसका कड़ा विरोध खुलकर किया जा रहा है और किया जाएगा तिवारी ने कहा कि यदि जिला प्रशासन इस ज्ञापन को हल्के में लेता है और इस चेतावनी को नहीं सुनता है तो आगे आने वाले दिनों में जिला अधिकारी महोदय का घेराव किया जाएगा और आवश्यकता पड़ेगी तो धरना दिया जाएगा।

अब देखना है कि राष्ट्रनिती के समर्थन में कितने संगठन आते हैं, इस निर्णय पर कितना दबाव बनाते हैं या फिर चुपचाप बढ़ोतरी सहते हैं।यूं तो अलमोडा़ में संगठनों व‌ समाजसेवी की कमी नहीं है पर कब चेतें ? आंदोलन की आवश्यकता तो आज ही है, कल(१३ जून )से तो नगरपालिका बढ़ोतरी का एलान कर ही चुकी है आज विनोद तिवारी के साथ राज्य आंदोलनकारी कमला जोशी, मंजू पंत, मनोज पांडे, दीपक आर्य, हिमाशू जोशी, पूर्वी, अक्षत,अमरीश समेत राष्ट्र नीति के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisement