(जिला बार एसोसिएशन के वकीलों के तेवर गर्म)। जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग अल्मोड़ा में स्थायी व नियमित अदालत हमेशा वाद कारियों के एक समस्या व न्याय में देरी का कारण रही है।

कभी सदस्यों पद , कभी अध्यक्ष का पद इसका प्रमुख कारण है उपभोक्ता अदालत में पहले पदेन जिला जज या रिटायर्ड जज, अध्यक्ष होते थे, लेकिन अब कुछ माह पहले भाजपा सरकार ने यह अधिकार जिला जज से वापस ले लिया, साथ ही जहां जिला जज अध्यक्ष का दायित्व दे रहे थे, वहां काम चलाने के लिए अन्य जिलों से अध्यक्ष को दायित्व दिया गया था, अलमोडा़ बागेश्वर जनपदमें भी नैनीताल जनपद के अध्यक्ष को अतरिक्त चार्ज दिया है, इस व्यवस्था के चलते अलमोडा़ में महिने में सिर्फ तीन दिन ही अदालत चल पा रही है, जिससे वादकारियों व अधिवक्ता, पैरोकारी ‌पैरवी करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, साथ ही न्याय में भी देरी हो रही है, जिसके चलते त्वरित न्याय का उद्देश्य सफल नहीं हो पा रहा है, इन‌‌ सबके चलते जिला बार एसोसिएशन अल्मोड़ा द्वारा प्रदेश‌ मुख्यमंत्री को ज्ञापन दे, अलमोडा़ जनपद में उपभोक्ता अदालत में स्थायी अध्यक्ष की नियुक्ति हेतु ज्ञापन दिया है।

Advertisement